शौच केलिए गयी नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: लगता है महीनों से सुस्त पड़ी पुलिस में अचानक फुर्ती आ गयी है। दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एपीएम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता की नानी ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा है कि उसकी नतनी शौच के लिए बगल के गाछी में गई थी। वहां श्री बहादुरपुर गांव निवासी लालबाबू दास ने उनकी नतनी के साथ दुष्कर्म किया। इसकी सूचना एपीएम थाने को दी। एपीएम थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित लालबाबू दास को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसे महिला थाने को सुपुर्द किया गया। वहां प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को हिरासत में भेज दिया गया।
महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि दोनों का मेडिकल जांच करवाया गया है।
फ्री बिजली योजना के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड, साइबर डीएसपी ने किया अलर्ट।
दरभंगा: बिहार सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना की घोषणा के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए है…