फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाला सारण का युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने फर्जी तरीके से पैसे उगाही करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सारण जिला के नयागांव थाना क्षेत्र के कपूरचक गांव निवासी राम मूर्ति सिंह के पुत्र नीतेश कुमार सिंह है। उसके विरुद्ध मोलागंज निवासी महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनांस के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज कराया था। यह ठगी का मामला है। इसी के आलोक में गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि नीतेश को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शाखा प्रबंधक अमित ने दिए आवेदन में कहा था कि नीतेश इस कंपनी में कार्यरत था तथा फील्ड एक्सक्युटिव के रूप में काम करता था।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …