तालाब में उपलाते मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी।
दरभंगा: एपीएम थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तरा निवासी मदन यादव के पुत्र अभिषेक यादव (18) की लाश सोमवार की सुबह घर से पश्चिम तालाब में उपलाते हुए पायी गयी।
सूचना पर पहुंची एपीएम थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिषेक 11 सितंबर से ही घर से गायब था। जब शाम में वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। सुबह उसकी लाश घर के पास ही तालाब में उपलाती हुई पायी गयी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह शौच के लिए गया, जहां पैर फिसल जाने से तालाब में डूब गया। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने इसकी पुष्ष्टि की है।

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!
दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…