Home Featured पीएचईडी मंत्री ललित यादव के घर में लगी आग।
September 13, 2022

पीएचईडी मंत्री ललित यादव के घर में लगी आग।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी स्थित राजद विधायक सह पीएचईडी मंत्री ललित यादव के घर मंगलवार काे दिन के 11 बजे दूसरी मंजिल स्थित पूजा घर में आग लग गई। इससे पूरे मोहल्ला में अफरातफरी मच गई। आग लगने की बात सुनते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े। सभी लोग अपने हाथों में बाल्टी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब 20 मिनट के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ही आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। बहादुरपुर थाना के प्रभारी ने जानकारी मिलते ही बाद थाने की पुलिस के साथ महिला दरोगा ममता साह को घटनास्थल पर भेजा। प्रभारी थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने कहा कि पूजा घर में जल रहे दीपक से आग लग गई। इस पर काबू पा लिया गया।

Advertisement
Share

Check Also

हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…