दरभंगा पहुंचने पर राजद नेताओं ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का किया भव्य स्वागत।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा पहुंचने पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री सुधाकर सिंह का राजद नेता आरके चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जिले शोभन मोड़ के पास कार्यकर्ताओं ने आरके चौधरी के नेतृत्व में शोभन मोड़ पर कृषि मंत्री का जबरदस्त स्वागत किया और फिर काफिले के साथ लहेरियासराय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मखाना उत्पाद एवम प्रसंस्करण से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।

कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में लगभग 14 करोड़ के आसपास जनसंख्या है। उमसें लगभग 80 प्रतिशत कृषि पर ही आधारित है। हर हालत में कृषि को और सुदृढ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के माध्यम में मखाना की मार्केटिंग देश-विदेश में की जाएगी।

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…