Home Featured चिकित्सा के क्षेत्र में ज्योतिष की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित।
September 15, 2022

चिकित्सा के क्षेत्र में ज्योतिष की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित।

दरभंगा: गुरुवार को राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण माह-2022 के अवसर पर राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेद चिकित्सालय, दरभंगा एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, दरभंगा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी तथा चिकित्सा के क्षेत्र में ज्योतिष की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रौशन, राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ० दिनेश्वर प्रसाद द्वारा किया गया।

इससे पहले गुरुवार की सुबह केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, दरभंगा एवं राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा एक विशाल जन-जागरूकता रैली निकाली गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी राजीव रौशन ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद एवं आयुष चिकित्सा विज्ञान की एक बहुत ही पुरानी ऐतिहासिक परंपरा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विज्ञान के विकास नये -नये शोध एवं खोज से आगे बढ़ते हैं, इसलिए हम यह आशा करते हैं कि यह राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय भी नये नये शोध एवं खोज करे ताकि आयुर्वेदिक विज्ञान का अत्यधिक विकास हो सके।

गौरतलब है कि हर साल सितंबर महीना को राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, इसलिए कार्यक्रम में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह-2022 पर एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी से लोग सही पोषण के विषय में अत्यधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे।

साथ ही दरभंगा के स्थानीय विभिन्न विभागों द्वारा भी जागरूकता स्टॉल लगाए गए हैं।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत लोक कला मंच के कलाकारों एवं दरभंगा के स्थानीय बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उपस्थित लोगों के मन मोह लिया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा, राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं आस पास लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …