Home Featured चौथी बार युवा जदयू के प्रदेश सचिव बने राजेश्वर राणा।
September 16, 2022

चौथी बार युवा जदयू के प्रदेश सचिव बने राजेश्वर राणा।

दरभंगा: जदयू युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज द्वारा राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह को युवा जदयू का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

उनके द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किए गए पार्टी एवं समाजहित के कार्यों को देखते हुए लगातार चौथी बार उक्त पद पर नियुक्ति हुई है। इसके पूर्व श्री सिंह दो बार युवा जदयू के संगठन सचिव भी रह चुके हैं।

इस मौके पर राजेश्वर राणा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज एवं बेनीपुर विधायक अजय चौधरी को धन्यवाद दिया है।

Advertisement

उक्त नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामना देने वालों में समीर झा, शंकर सिंह, कमलेश मंडल, रामशंकर सिंह, प्रभात झा, रंजीत झा, ऋषभ सिंह, चंदन चौधरी, आसिफ कमाल, गोपाल मिश्र, राहुल सिंह आदि हैं।

Share

Check Also

हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…