Home Featured आरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन।
September 20, 2022

आरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

दरभंगा: रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर मंगलवार को दरभंगा जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट की टीम ने निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। सर्वप्रथम स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। फिर आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी में टीम के अन्य लोग शामिल हुए। इसके बाद रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसमें आरपीएफ के कई अधिकारियों ने रक्तदान किया।

Advertisement

रक्तदान शिविर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगाया गया। इसमें रक्तदान करने वालों में आरपीएफ इंस्पेक्टर के अलावा सब इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार, दीपक कुमार झा, प्रमोद कुमार यादव, प्रभात कुमार, वरुण कुमार एवं रोहित कुमार थे। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल की यह पहल मानव सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है की रेलवे सुरक्षा बल हर परिस्थिति में आम जनों की सेवा के लिए खड़ी है। संपूर्ण कार्यक्रम रेडक्रॉस, दरभंगा के चेयरमैन डॉ. रामबाबू खेतान की देखरेख में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने सभी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। रेडक्रॉस, दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी ने कहा कि हमें अवसरों की तलाश करनी चाहिए। साल में कुछ नियत दिन बनाने चाहिए जिसमें हम अवश्य रक्तदान करें। एक रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। धन्यवाद ज्ञापन सूबेदार मुकेश सिंह ने किया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…