रहस्यमय ढंग से बाइक की डिक्की से गायब हुए ढाई लाख रुपए, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मसवासी गांव निवासी लालटुन यादव की बाइक की डिक्की से रहस्यमय ढंग से ढाई लाख रुपये गायब हो जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जाता है कि श्री यादव ने गत 19 सितंबर को एसबीआई की घनश्यामपुर शाखा से ढ़ाई लाख रुपये की निकासी की। रुपये बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिए चले। रास्ते में पाली बाजार में भोला चौक के एटीएम के पास बाइक खड़ी कर पान खाने लगे। पान खाकर जब घर पहुंचे तो डिक्की से रुपये गायब थे। इस मामले में श्री यादव ने थाना में आवेदन देकर रुपये बरामद करवाने की गुहार लगाई है।

पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …