अगलगी में पांच घर जलकर राख।
दरभंगा: रैयाम थाना क्षेत्र के छाछा पचाढ़ी की गोसाईं टोल में अज्ञात कारणों से हुई अगलगी में टोले के 5 परिवारों का घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी में फुस का 6 कमरा, 2 साइकिल, फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन, अनाज के संग घर में चल रही शादी के लिए रखे 35 हजार रुपए भी जल गए। राजदेव यादव, दिलीप यादव, प्रमोद यादव, इंद्रदेव यादव, पवन कुमार ने अंचलाधिकारी को शुक्रवार को आवेदन सौंपकर सरकारी सहायता की मांग किया है। प्रभावितों ने कहा है कि इस ठंड के मौसम में तन ढकने के लिए कपड़े और सिर छुपाने के लिए जगह नहीं बचा है। इन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है। अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने प्रभावित परिवारों का पहुंचकर हालचाल लिया और सांत्वना दिया।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…