Home Featured पुलिस की छापेमारी में नशीली दवा बेच रहे दो युवक गिरफ्तार।
December 16, 2022

पुलिस की छापेमारी में नशीली दवा बेच रहे दो युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलवागंज सल्फीया मोहल्ला में छापेमारी कर नशे की दवा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत शुक्रवार को भेज दिया है। इसमें रहमगंज मोहल्ला के अनिल राम के पुत्र अंकित कुमार एवं बेलवागंज मोहल्ला के अशोक प्रधान के पुत्र दीपक कुमार  हैं। लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बेलवागंज मोहल्ला के सल्फीया स्कूल के पास कुछ लड़के ताश खेल रहें हैं एवं प्रतिबंधित दवा खुलेआम बेच रहे हैं।

Advertisement
Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…