सांसद ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत।
दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की।

उन्होंने दरभंगा व बिहार में किसानों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में राज्य को खाद उपलब्ध कराई गई है लेकिन राज्य की सरकार और विभाग किसानों तक आपूर्ति पहुंचाने में पूर्णत विफल हुई है, जिससे फसल की बुआई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि रबी फसल बुआई के समय खाद की किल्लत को लेकर किसानों को काफी कठिनाई हो रही है। राज्य सरकार व विभाग अपनी नाकामी को छुपाने के लिए मीडिया में भ्रामक बातें बोलकर जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिन से रात तक के लंबे इंतजार के वाबजूद किसानों को खाद बिना खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की गई है, लेकिन राज्य सरकार के वितरण व्यवस्था में नाकामी के कारण अन्नदाता सड़क पर भटकने को मजबूर हैं।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…