Home Featured सीपीआई जिला कार्यालय में कॉमरेड चंद्रशेखर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित।
December 26, 2022

सीपीआई जिला कार्यालय में कॉमरेड चंद्रशेखर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 97वां स्थापना दिवस समारोह एवं जननायक कॉमरेड  चंद्रशेखर सिंह की 107वीं जयंती समारोह का आयोजन सीपीआई जिला कार्यालय लालबाग में सब्बीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर सबसे पहले पार्टी के जिला सचिव नारायण जी झा ने झंडोत्तोलन किया और चंदेश्वर सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय गीत गाया। समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य व शिक्षाविद संजय चौधरी ने कहा कि सीपीआई का गौरवशाली इतिहास है।

Advertisement

पार्टी अपने क्रांतिकारी 97 वर्ष को पूरा किया है। आज के परिदृश्य में हमें इस स्थापना दिवस के मौके पर यह संकल्प लेना होगा कि हमें और मजबूती से देश के अंदर किसान – मजदूर, छात्र – नौजवान, गरीब – गुरबो के हक हकूक उसके लिए पार्टी को मजबूत कर संघर्ष को और तेज करना होगा। कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना ही समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए किया गया था। खेत खलिहान में काम करने वाले लोग कल कारखानों में मजदूरी करने वाले लोगों के कल्याण के लिए पार्टी के गठन की गई थी। पार्टी ने आजादी के आंदोलन में अपनी महत्ती भूमिका निभाई। पार्टी ने अपने जन संघर्षों जन आंदोलनों के बल पर भारत के आम लोगों को कई अधिकार दिलाए। आज पूरे दुनिया वर्तमान परिस्थिति में वामपंथी दलों को ही  बेहतर विकल्प मान चुकी है। 97 वर्षों के इतिहास से हम सीख लेकर अपने संघर्ष को नए सिरे से और तेज करेंगे। वहीं पार्टी के सहायक जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि हम आज आपने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने इतिहास को लेकर उत्साहित हैं। वहीं आने वाले दिनों में और व्यापक स्तर पर अपने इतिहास को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेते हैं। मौके पर बिहार राज्य पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक जननायक पूर्व मंत्री कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं पार्टी के वर्तमान राज्य सचिव पूर्व विधायक कॉमरेड रामनरेश पांडे की जन्मदिवस पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी। समारोह को पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार साह, प्रदीप कुमार मिश्र, चंदेश्वर सिंह, विश्वनाथ मिश्र, वरुण कुमार झा, रामनाथ पंजियार, लोहा सिंह, शरद कुमार सिंह, सुरेंद्र नारायण मिश्र, चन्द्रकिशोर झा, मणिकांत झा, शैलेंद्र मोहन ठाकुर, सुधीर कुमार राय, लक्ष्मी कांत यादव, आशुतोष मिश्र, नबी हसन कारी, प्रशनजीत प्रभाकर, क्रांति सिंह, गौतम कांत चौधरी, बैधनाथ साह, जीवछ पंडित आदि नेताओं ने संबोधित किया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…