जिप सदस्य ने किया सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन।
दरभंगा: अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर गांव में नवयुवक संघ सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन स्थानीय जिप सदस्य सह भाजपा नेता नंदकिशोर झा उर्फ बेचन ने किया। श्री झा ने कहा कि पुस्तकालय का नियमित संचालन होने से ग्रामीण परिवेश के आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी पुस्तकालय पर सामूहिक रूप से किताब एवं अखबार पढ़ने का मौका मिलता है। ऐसे में एक साथ कई लोगों का नियमित रूप से बैठने पर हमेशा समाज एवं देशहित को लेकर चर्चाएं होगी, जो लाभकर साबित होता रहेगा। खासतौर पर युवाओं को चाहिए कि पुस्तकालय के नियमित व सफल संचालन को अहम भूमिका निभाते रहें। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अनिल मिश्र, कुमरकांत झा, संजय झा, नटवर झा, शत्रुघ्न मिश्र, कमलेश मिश्र के अलावा पुस्तकालय कमेटी के सदस्य राधे झा, सुमित मिश्र, रजनीश कुमार और गोविंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…