पूर्व कुलपति के पत्नी की द्वादशा कर्म में पहुंचे बिहार के राज्यपाल फागु चौहान।
दरभंगा: राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार को लनामि विवि तथा एकेयू, पटना के पूर्व कुलपति डॉ. समरेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। राज्यपाल यहां डॉ. सिंह की धर्मपत्नी बीना सिंह के द्वादश कर्म में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम का आयोजन लहेरियासराय स्थित दरभंगा क्लब में किया गया था। इस मौके पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी।
इससे पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, आईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी अवकाश कुमार तथा कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल यहां सड़क मार्ग से पहुंचे।

दरभंगा क्लब में बनाये गए कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने प्रो. सिंह से बात कर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर लनामि विवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह, कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलसचिव प्रो. एसएस सिंह आदि भी थे। कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विधान पार्षद दिनेश सिंह, आईएएस कुमार रवि, प्रत्यय अमृत, राहुल सिंह, पटना एम्स के डॉ. बटेश्वर सिंह, डीएमसीएच प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा, डॉ. हरि दामोदर सिंह, ई. सतीश सिंह, विकास सिंह, ई. चंदन सिंह, प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इसके बाद राज्यपाल यहां से हेलीकॉप्टर से पटना रवाना हो गए।
बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…