Home Featured लगातार 88वें दिन बैगनी हॉल्ट निर्माण को लेकर प्रदर्शन जारी।
January 1, 2023

लगातार 88वें दिन बैगनी हॉल्ट निर्माण को लेकर प्रदर्शन जारी।

दरभंगा: बेनीपुर संघर्ष समिति का बैगनी गांव में हॉल्ट निर्माण और गाड़ी ठहराव की मांग को लेकर रविवार को 88वें दिन भी धरना जारी रहा। बैगनी सहित विभिन्न गाँव के लोग रेल द्वारा अधिग्रहित भूमि के पास जमे रहे और सांसद और रेल अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामधनी झा ने बताया जबतक रेल अधिकारी सांसद सह रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य के दवाब में लिए गये अपने निर्णय को वापस लेकर पूर्व में निर्धारित बैगनी में अधिग्रहित भूमि पर हॉल्ट निर्माण नहीं करता है, लोग सत्यग्रह पर डटे रहेंगे।

Advertisement

वहीं महिलाओं की टोली सांसद के चित्र के सामने शिवचर्चा कर उनके आत्मिक जागरण के लिए प्रार्थना की। धरना में शोभित यादव, गोविन्द मंडल, गुरुदेव यादव, कृष्णा कमती, कमाता पासवान, अमला पासवान, कृपाराम साहू, अशोक राम, रामसेवक पासवान, अशोक ठाकुर, मो मो मजुल, मो सब्बीर उस्मान शेख जमील थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …