Home Featured सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत।
January 1, 2023

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत।

दरभंगा: जोगियारा-कमतौल सड़क में गर्री पंचायत के पौनी और सैदाबाद के बीच बहुरी पुल के पास सड़क दुर्घटना में गर्री बाजार निवासी दुकानदार मो. नन्हे के पुत्र मो. मंजूर की मौत हो गई।

Advertisementन

जबकि इस घटना में जख्मी व्यवसायी मो. नेयाज के पुत्र फैयाज का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है घटना की बाबत ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम कुछ युवकों के बीच बाइक रेसिंग को लेकर बाजी लगी थी। इसी क्रम में फैयाज और मंजूर एक बुलेट बाइक पर सवार होकर तेज गति से रेसिंग के लिए निकल पड़े थे। कहा जा रहा है कि स्टंट के क्रम में बहुरी पुल के पास बुलेट बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। बाइक पर सवार मंजूर और फैयाज दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच भेजा जा रहा था। इसी क्रम में रास्ते में ही मंजूर की मौत हो गई। दोनों की उम्र कम बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मंजूर के परिजनों ने उसका कफन-दफन भी कर दिया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर वाहनों के कम दबाव होने की वजह से कम उम्र के युवकों का एक गिरोह अक्सर बाइक रेसिंग को लेकर स्टंट करते रहते हैं।

Share

Check Also

भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।

दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…