सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत।
दरभंगा: जोगियारा-कमतौल सड़क में गर्री पंचायत के पौनी और सैदाबाद के बीच बहुरी पुल के पास सड़क दुर्घटना में गर्री बाजार निवासी दुकानदार मो. नन्हे के पुत्र मो. मंजूर की मौत हो गई।
जबकि इस घटना में जख्मी व्यवसायी मो. नेयाज के पुत्र फैयाज का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है घटना की बाबत ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम कुछ युवकों के बीच बाइक रेसिंग को लेकर बाजी लगी थी। इसी क्रम में फैयाज और मंजूर एक बुलेट बाइक पर सवार होकर तेज गति से रेसिंग के लिए निकल पड़े थे। कहा जा रहा है कि स्टंट के क्रम में बहुरी पुल के पास बुलेट बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। बाइक पर सवार मंजूर और फैयाज दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच भेजा जा रहा था। इसी क्रम में रास्ते में ही मंजूर की मौत हो गई। दोनों की उम्र कम बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मंजूर के परिजनों ने उसका कफन-दफन भी कर दिया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर वाहनों के कम दबाव होने की वजह से कम उम्र के युवकों का एक गिरोह अक्सर बाइक रेसिंग को लेकर स्टंट करते रहते हैं।
सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मार…