अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकल सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 पर रानीपुर मोड़ के पास रविवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा पूरा गांव निवासी विनोद राम (45) के रूप में की गयी है।
घटना के बाद लोगों ने कुछ देर तक एनएच को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसआई सुभाष चंद्र मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। बताया जाता है कि विनोद बेला नवादा गांव में एक रिश्तेदार के घर आया था। वहीं से वह साइकिल पर बैठकर अपने घर लौट रहा था। बेला नवादा से जीवछ घाट की और कुछ दूर आगे बढ़ते ही पीछे से आ रहा एक अज्ञात वाहन उसे ठोकर मारते हुए भाग गया।
दुर्घटना में विनोद के शरीर से काफी खून बहने लगा। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। बीच सड़क पर शव पड़े रहने एवं लोगों की भीड़ के कारण एनएच जाम हो गया।
एसआई सुभाष चंद्र मंडल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया। शव को सड़क के किनारे रखवाया गया। तब जाकर यातायात सामान्य हुआ
सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मार…