Home Featured शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
January 1, 2023

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोरिका एवं कटासा गांव में छापेमारी कर शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी से तस्करों में हडकंच मच गया। पुलिस को देखते ही तस्करों के समर्थक भगने लगे। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि स्थानीय पुलिस ने एएलटीएफ टीम के सहयोग लोरिका गांव में छापेमारी कर गांव के ही भागो खतवे को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके यहां पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है। दूसरी ओर कटासा गांव में रामजस महतो के घर शराब बिकने की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके यहां छापेमारी कर रामजस महतो को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान उसके घर से साढ़े तीन लीटर अंग्रेजी नेपाली शराब बरामद की गई।

Advertisement

बताया गया है कि दोनों शराब तस्कर के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सिंहवाड़ा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

Share

Check Also

सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मार…