शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोरिका एवं कटासा गांव में छापेमारी कर शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी से तस्करों में हडकंच मच गया। पुलिस को देखते ही तस्करों के समर्थक भगने लगे। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि स्थानीय पुलिस ने एएलटीएफ टीम के सहयोग लोरिका गांव में छापेमारी कर गांव के ही भागो खतवे को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके यहां पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है। दूसरी ओर कटासा गांव में रामजस महतो के घर शराब बिकने की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके यहां छापेमारी कर रामजस महतो को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान उसके घर से साढ़े तीन लीटर अंग्रेजी नेपाली शराब बरामद की गई।

बताया गया है कि दोनों शराब तस्कर के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सिंहवाड़ा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…