Home Featured किसान सभा एवं दलित शोषण मुक्ति मंच के द्वारा प्रतिरोध सभा आयोजित।
January 2, 2023

किसान सभा एवं दलित शोषण मुक्ति मंच के द्वारा प्रतिरोध सभा आयोजित।

दरभंगा: जले के मुरैठा के सामुदायिक भवन परिसर में सोमवार को किसान सभा एवं दलित शोषण मुक्ति मंच जाले अंचल की ओर से प्रतिरोध सभा हुई। अध्यक्षता दलित शोषण मुक्ति मंच नेता दुलारचंद राम व किसान सभा के अंचल सचिव रामप्रताप कहार ने की। दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती ने कहा कि हाल के दिनों में दलित एवं कमजोर वर्गों पर दमन एवं उत्पीड़न बढ़ा है।

मुरैठा गांव में एक दिसंबर को सरकारी भूमि पर बसे राम दयाल राम के घरों में आग लगा दी गई। इस मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि अगर छह जनवरी तक नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे लोग सात जनवरी को दरभंगा प्रक्षेत्र के आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। प्रतिरोध सभा में दरभंगा जिला किसान सभा के सचिव राम सागर पासवान और दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सचिव नीरज कुमार ने लोगों से सात जनवरी को प्रदर्शन में चलने का आह्वान किया।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…