आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, प्राथमिकी में आठ को बनाया नामजद।
दरभंगा: बुधवार को जिले के केवटी थाना क्षेत्र के बरही गाँव निवासी दिगंबर यादव ने आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करने के लिए केवटी थाना में आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने गाँव के ही ब्रह्मदेव यादव, मेही यादव, संत लाला यादव, ख़ुशी यादव, ननु यादव, रीता देवी, हिरा देवी एवं संत लाल यादव की पत्नी पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है। आगे दिगंबर यादव ने आवेदन में कहा है कि जब उनके साथ मारपीट की जा रही थी, उस दौरान उनकी पत्नी और भतीजा जब उन्हें बचाने आये तो उनलोगों के साथ भी लाठी – डंडे से पीट पीटकर घायल कर दिया गया. साथ ही उन्होंने उनकी पत्नी के कान से सोने का गहना छीनने का आरोप लगाया है। वहीं केवटी थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।

बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…