Home Featured आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, प्राथमिकी में आठ को बनाया नामजद।
January 4, 2023

आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, प्राथमिकी में आठ को बनाया नामजद।

दरभंगा: बुधवार को जिले के केवटी थाना क्षेत्र के बरही गाँव निवासी दिगंबर यादव ने आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करने के लिए केवटी थाना में आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने गाँव के ही ब्रह्मदेव यादव, मेही यादव, संत लाला यादव, ख़ुशी यादव, ननु यादव, रीता देवी, हिरा देवी एवं संत लाल यादव की पत्नी पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है। आगे दिगंबर यादव ने आवेदन में कहा है कि जब उनके साथ मारपीट की जा रही थी, उस दौरान उनकी पत्नी और भतीजा जब उन्हें बचाने आये तो उनलोगों के साथ भी लाठी – डंडे से पीट पीटकर घायल कर दिया गया. साथ ही उन्होंने उनकी पत्नी के कान से सोने का गहना छीनने का आरोप लगाया है। वहीं केवटी थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …