नशे की हालत में हंगामा व पथराव कर रहे चार नशेड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: रात में आए दिन उचक्कों और नशेड़ियों की ओर से हुड़दंग मचाने की सूचना आम बात है मगर मंगलवार की रात शहर के बलभद्रपुर मोहल्ला में नशे की हालत में मारपीट और हंगामा करने के बीच पथराव की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है। बलभद्रपुर निवासी प्रिंस कुमार सिंह ने नशेड़ियों की ओर से हंगामा और पथराव की सूचना देकर लहेरियासराय थाना की पुलिस को बुलाया और वहां चार लोगों को गिरफ्तार करवाया है। हालांकि उन्होंने थानाध्यक्ष के नाम से दिए आवेदन में किसी का नाम नहीं दिया है।
वहीं, लहेरियासराय पुलिस ने बलभद्रपुर मोहल्ले से मंगलवार की देर रात चार शराबियों को धर दबोचा। सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने पूछने पर बताया कि देर रात बलभद्रपुर मुहल्ले के रामानन्दपथ से लोगों ने सूचना दी कि कुछ युवक नशे की हालत पत्थरबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो दर्जनों लड़के वहां खड़े थे लेकिन पुलिस को देख सभी भागने लगे। पुलिस खदेड़कर चार लोगों को पकड़कर थाने लाई। पकड़े गए युवकों में खाजासराय मुहल्ले के परशुराम मिश्र के पुत्र प्रिंस कुमार, एपीएम थाना क्षेत्र के पोखरभिन्डा निवासी शोभाकांत मिश्र के पुत्र सत्यम मिश्रा, श्रीरामपुर गांव के सूरज कुमार एवं बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंगापट्टी गांव निवासी शंभू नाथ कुंवर के पुत्र प्रशांत कुमार का नाम शामिल है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…