Home Featured चोरी के सामान के साथ पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार।
January 5, 2023

चोरी के सामान के साथ पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले केवटी थाना क्षेत्र के अन्दामा गाँव से चोरी के सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पहचान केवटी थाना क्षेत्र के अन्दामा गाँव निवासी विनीत कुमार, पंकज कुमार एवं हनुमान नगर गाँव से राहुल कुमार व प्रह्लाद कुमार के रूप में हुई है।

Advertisement

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अंदमा गाँव निवासी फूलदेव यादव ने बीते 26दिसम्बर को उनके गद्दी चौक स्थित जनरल स्टोर से हुई चोरी को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर चोरी के सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …