चोरी के सामान के साथ पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले केवटी थाना क्षेत्र के अन्दामा गाँव से चोरी के सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पहचान केवटी थाना क्षेत्र के अन्दामा गाँव निवासी विनीत कुमार, पंकज कुमार एवं हनुमान नगर गाँव से राहुल कुमार व प्रह्लाद कुमार के रूप में हुई है।

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अंदमा गाँव निवासी फूलदेव यादव ने बीते 26दिसम्बर को उनके गद्दी चौक स्थित जनरल स्टोर से हुई चोरी को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर चोरी के सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…