Home Featured एमएसयू ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मैथिली में शपथ लेने का किया अनुरोध।
January 6, 2023

एमएसयू ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मैथिली में शपथ लेने का किया अनुरोध।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज व विद्या भूषण राय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव संपन्न हो चुके है और उसके परिणाम भी आ चुके है। अब सभी निर्वाचित सदस्यों का शपथ 13 जनवरी को होना तय है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह एवं निवदेन करता है कि सभी विजयी प्रतिनिधि मातृभाषा मैथिली में शपथ लें। यूनियन पत्र के माध्यम एवं सभी से मिलकर मैथिली मातृभाषा के प्रति जागरूक करते हुए सबसे मैथिली में शपथ लेने का आग्रह करेगा। सरकारें मैथिली भाषा को लेकर गंभीर नहीं है बल्कि उसे खत्म करने को लेकर साजिश रच रही है। 10 करोड़ से अधिक मैथिली भाषा प्रेमियों को झटका देते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Advertisement

उन्होंने बीपीएससी परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। दशकों से मिथिला विरोधी मानसकिता की सरकारों ने मिथिला के साथ छल किया है। अब समय आ गया है मजबूती से मैथिली के प्रति जागरूक होने की। ताकि मैथिली बिहार की राजभाषा , राजकाज की भाषा एवं प्राथमिक शिक्षा में स्थापित हो। वार्ड 40 से वार्ड सदस्य पूनम देवी के पुत्र व यूनियन के कार्यकर्ता अविनाश सहनी ने कहा कि मेरी मां मैथिली में शपथ लेगी। वहीं वार्ड 17 से विकास चौधरी ने भी मैथिली में शपथ लेने का संकल्प लिया। प्रेस वार्ता में विनय ठाकुर , संधीर यादव, अभिषेक यादव, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…