Home Featured एसडीपीओ ने अपराध पर नकेल कसने के लिए रात्रि गश्ती तेज करने का दिया निर्देश।
January 7, 2023

एसडीपीओ ने अपराध पर नकेल कसने के लिए रात्रि गश्ती तेज करने का दिया निर्देश।

दरभंगा: अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है। एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों से कहा कि शीतलहर की आड़ में अपराध पर नकेल के लिए रात्रि गश्ती तेज करने की जरूरत है। उन्होंने थानावार एसआर व नन एसआर कांडों की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्षों व कांड के अनुसंधानकर्ताओं को लंबित मामलों का शीध्र निष्पादन करने का निदेश दिया। एसडीपीओ ने तिलकेश्वर स्थान ओपी व कुशेश्वरस्थान थाना के थानाध्यक्ष को दियारा क्षेत्रों में सर्तकता बरतने का र्निदेश देते हुए कहा कि झाझा हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने के साथ उनके संरक्षण दाताओं की भी खोज खबर ली जाए।

Advertisement

अनुमंडल पुलिस अधिकारी के गोपनीय कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा संगोष्ठी में सर्किल इन्सपेक्टर सुरेश कुमार राम, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा, बिरौल के एसएन सारंग, जमालपुर थाना के राजनंदन कुमार, बडगांव ओपी के श्याम कुमार मेहता, तिलकेश्वर ओपी के असगर इमाम,कुशेश्वरस्थान के अमित कुमार सहित मद्यनिषेध व विशेष शाखा के कई पुलिस अधिकारी उपस्थित

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …