Home Featured देर रात मटरगस्ती करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
January 8, 2023

देर रात मटरगस्ती करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: देर रात सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और कार्रवाई कर रही है। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे रात्रि गश्ती के दौरान दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवकों की पहचान रहमखान मुहल्ला के वार्ड 29 निवासी शफीक आलम के पुत्र जाहिद आलम एवं उर्दू बाजार के कलाम कुरैशी का पुत्र गुड्डू कुरेशी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे रात्रि में नाका नंबर 6 के समीप एक दुकान के पास दोनों युवक छुपा हुआ था। मौके पर पहुंची गश्ती दल ने जब पूछताछ किया तो वहा रुकने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस का कहना हैं कि दोनों युवक चोरी करने देर रात निकले थे। दोनों को सक्षम न्यायालय में भेजा जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …