देर रात मटरगस्ती करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: देर रात सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और कार्रवाई कर रही है। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे रात्रि गश्ती के दौरान दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवकों की पहचान रहमखान मुहल्ला के वार्ड 29 निवासी शफीक आलम के पुत्र जाहिद आलम एवं उर्दू बाजार के कलाम कुरैशी का पुत्र गुड्डू कुरेशी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे रात्रि में नाका नंबर 6 के समीप एक दुकान के पास दोनों युवक छुपा हुआ था। मौके पर पहुंची गश्ती दल ने जब पूछताछ किया तो वहा रुकने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस का कहना हैं कि दोनों युवक चोरी करने देर रात निकले थे। दोनों को सक्षम न्यायालय में भेजा जा रहा है।

बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…