Home Featured दरवाजा काटकर चोरों ने राजीव सेवा केंद्र से उड़ाए कई कीमती सामान।
January 9, 2023

दरवाजा काटकर चोरों ने राजीव सेवा केंद्र से उड़ाए कई कीमती सामान।

दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र में सुपौल पंचायत के हाटगाछी स्थित राजीव सेवा केंद्र से चोरों ने सरकारी कीमती सामान की चोरी की है। घटना के बाबत कार्यपालक सहायक राजन कुमार, पंचायत सचिव अमरेन्द्र कुमार एवं मुखिया मो. कासिफ उर्फ उजाले ने लिखित सूचना थाने को दी है। दिये गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि अन्य दिनों की भांति छह जनवरी को अपने कार्यालय राजीव गांधी सेवा केन्द्र कार्य करने के बाद ताला बंद कर घर चले गए।

Advertisement

सोमवार को जब पंचायत कार्यालय पहुंचा तो दरवाजे का ताला कटा हुआ था। कार्यपालक सहायक राजन कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक यूपीएस, दो प्रिंटर, एक स्टेबलाईजर, एक लैपटॉप एवं अन्य कागजात चोरी कर लिए जाने की बात कही है। थानाध्यक्ष ने मोबाइल रिसीव नहीं किया जिससे बात नहीं हो सकी।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …