दरवाजा काटकर चोरों ने राजीव सेवा केंद्र से उड़ाए कई कीमती सामान।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र में सुपौल पंचायत के हाटगाछी स्थित राजीव सेवा केंद्र से चोरों ने सरकारी कीमती सामान की चोरी की है। घटना के बाबत कार्यपालक सहायक राजन कुमार, पंचायत सचिव अमरेन्द्र कुमार एवं मुखिया मो. कासिफ उर्फ उजाले ने लिखित सूचना थाने को दी है। दिये गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि अन्य दिनों की भांति छह जनवरी को अपने कार्यालय राजीव गांधी सेवा केन्द्र कार्य करने के बाद ताला बंद कर घर चले गए।
सोमवार को जब पंचायत कार्यालय पहुंचा तो दरवाजे का ताला कटा हुआ था। कार्यपालक सहायक राजन कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक यूपीएस, दो प्रिंटर, एक स्टेबलाईजर, एक लैपटॉप एवं अन्य कागजात चोरी कर लिए जाने की बात कही है। थानाध्यक्ष ने मोबाइल रिसीव नहीं किया जिससे बात नहीं हो सकी।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…