राज्य युवा महोत्सव में दरभंगा को मिला 5 मेडल, पल्लवी एवं नीलांबर को मिला गोल्ड मेडल।
दरभंगा: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं खेल प्राधिकरण पटना द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दिनांक 08 जनवरी 2023 एवं 09 जनवरी 2023 को मुजफ्फरपुर में संपन्न कराया गया।
राज्य युवा महोत्सव में दरभंगा जिला के कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 5 विधाओं में मेडल हासिल किया। पल्लवी कुमारी एवं उनके दल द्वारा समूह लोक नृत्य प्रस्तुत की गयी, जिसने प्रथम स्थान प्राप्त किया।शास्त्रीय गायन में निलाम्बर ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें नेशनल प्रतियोगिता हेतु कर्नाटक के लिए रवाना किया गया।
शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम) रिमझिम कुमारी ने द्वितीय स्थान, शास्त्रीय नृत्य (ओडीसी) में आर्यन कुमार ने द्वितीय स्थान तथा वकतृता में राहुल प्रियदर्शिनी ने तृतीय स्थान पाकर दरभंगा जिला का नाम रौशन किया तथा दरभंगा को कुल पांच मेडल दिलवाया।
उल्लेखनीय है कि सभी टीम को जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार की देख-रेख में दरभंगा से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया था।
गौरतलब है कि कर्नाटक में 11 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…