Home Featured मुख्यमंत्री ने किया तारामंडल का उद्घाटन, कहा- कोलकाता के तारामंडल से हुए थे प्रभावित।
January 12, 2023

मुख्यमंत्री ने किया तारामंडल का उद्घाटन, कहा- कोलकाता के तारामंडल से हुए थे प्रभावित।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान गुरुवार को शहर के कादिराबाद में बने बिहार के दूसरे तारामंडल का उद्घाटन किया। वे मनीगाछी के भट्टपुरा से दोपहर 12.30 बजे तारामंडल परिसर पहुंचे। उद्घाटन के बाद सीएम ने वहां की एक-एक चीज का निरीक्षण किया। वे लिफ्ट से ऊपर गए और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नीचे उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वे कुछ साल पहले कोलकाता गए थे। वहां वे तारामंडल को देखकर प्रभावित हुए थे। इसके बाद उन्होंने बिहार में पटना से भी बेहतर तारामंडल बनाने का निर्णय लिया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले ही तय कर लिया था कि बिहार का दूसरा तारामंडल दरभंगा में ही बनेगा। अब यहां कितना बढ़िया तारामंडल बन गया है। थोड़ा सा काम बचा है, उसे भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सीएम यहां करीब एक घंटे तक रुकने के बाद हायाघाट प्रखंड के होरलपट्टी के लिए निकल गए।

इस मौके पर बिहार के जल संसाधन व पीआरडी मंत्री संजय झा, वित्त मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह, कला व संस्कृति मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जितेंद्र राय, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पीएचईडी मंत्री ललित यादव, नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, कुशेश्वरस्थान विधायक अमन भूषण हजारी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, आईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी अवकाश कुमार समेत कई अन्य वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …