चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार।
दरभंगा: तिलकेश्वर थाना की पुलिस ने रविवार को एक चोरी के बाइक के साथ चोर गिरफ्तार किया है। चोर की पहचान रामपुर रौता निवासी प्रवीण कुमार पासवान के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी प्रखंड के बड़की कोनिया निवासी श्याम कुमार ठाकुर 10 जनवरी को शिवगंगा घाट स्थित बत्तीसी कमरा में चल रहे पीएचसी कुशेश्वरस्थान के नीचे अपनी प्लेटिना बाइक लगाकर अपने स्वजन को इलाज कराने ऊपर चला गया।

करीब आधा घंटे बाद जब इलाज कराने के बाद वापस आया, तो बाइक गायब थी। उन्होंने बाइक चोरी होने की लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने चोरी के इस घटना को लेकर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर चोर की पहचान किया और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की गई।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिथिला के प्रसिद्ध पान और माखन से किया जाएगा अतिथि सत्कार : सांसद।
दरभंगा : 28 व 29 जनवरी को आहूत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। मिथिल…