Home Featured चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार।
January 15, 2023

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार।

दरभंगा: तिलकेश्वर थाना की पुलिस ने रविवार को एक चोरी के बाइक के साथ चोर गिरफ्तार किया है। चोर की पहचान रामपुर रौता निवासी प्रवीण कुमार पासवान के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी प्रखंड के बड़की कोनिया निवासी श्याम कुमार ठाकुर 10 जनवरी को शिवगंगा घाट स्थित बत्तीसी कमरा में चल रहे पीएचसी कुशेश्वरस्थान के नीचे अपनी प्लेटिना बाइक लगाकर अपने स्वजन को इलाज कराने ऊपर चला गया।

Advertisement

करीब आधा घंटे बाद जब इलाज कराने के बाद वापस आया, तो बाइक गायब थी। उन्होंने बाइक चोरी होने की लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने चोरी के इस घटना को लेकर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर चोर की पहचान किया और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की गई।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…