Home Featured शादी की नीयत से युवती का अपहरण, छह लोगों को बनाया नामजद।
January 15, 2023

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, छह लोगों को बनाया नामजद।

दरभंगा:  जिला के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से युवती का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर युवती की मां ने कलवाड़ा के युवक अर्जुन यादव, उसके पिता देवेंद्र यादव, भाई करमजीत यादव, मां गीता देवी के अलावा आरोपी युवक के दोस्त रवि यादव एवं संजीत यादव को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती की मां ने कहा कि 13 जनवरी की रात युवती खाना खाकर सोने चली गई थी। देर रात जब मां उठी तो युवती घर से गायब थी।

Advertisement
Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…