कश्मीरी व्यापारी के किराए के मकान से पांच लाख की चोरी।
दरभंगा: दूसरे प्रदेश से रोजगार के लिए आए फेरीवालों के किराए के मकान का ताला तोड़ कर लगभग 5 लाख रुपए चोरी कर लिया। यह घटना सोमवार की सुबह 11 बजे से संध्या 5 बजे के बीच की बताई जाती है। घटना के संबंध में व्यापारी कश्मीर के अनंतनाग जिले के वुल्लर हामा फलगाम निवासी अब्दुल रशीद मीर के पुत्र रईस अहमद मीर ने बताया कि वें फकीरा खां मुहल्ला में शफीक अंसारी के मकान में किराए पर तीन लोग रहते है।

तीनों दिन में ऊनी समान फेरी कर बेचने चले जाते है।जब सोमवार की शाम फेरी कर वापस आए तो कमरे के तीन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।जब कमरे के अंदर गया और देखा कि रखा हुआ लगभग पांच लाख रुपया गायब था। इसकी शिकायत करने लहेरियासराय थाना गए।वहा तो पहले आवेदन देने की बात कही गई। फिर थानाध्यक्ष ने गली गलौज करते हुए थाना से भागा दिया।मकान मालिक भी किसी तरह का मदद करने को तैयार नही है।जबकि घर के पास ही वें दुकान चलाते है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि शिकायत मिली है।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …