सेवानिवृत्त चौकीदार की हत्या के विरोध में घंटों रहा सड़क जाम।
दरभंगा: जिले के कमतौल माधोपट्टी में रविवार की अहले सुबह गोली मारकर सेवानिवृत्त चौकीदार सह पेट्रोल पम्प के गार्ड प्रमोद पासवान की हत्या से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने सुबह करीब आठ बजे मब्बी-कमतौल एसएच-57 को बांस-बल्ले से जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। दरभंगा और मधुबनी की ओर से जा रहे लोग हलकान रहे। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास लंगड़ा मोड़ पर सड़क को जाम कर दिया तथा सड़क पर ही बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वे दोषी शराब माफिया की शीघ्र गिरफ्तारी, घटनास्थल के पास पुलिस चौकी बनाने तथा उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
सूचना पर पहुंचे कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने लोगों को काफी समझा-बुझाया, लेकिन आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच सदर एसडीपीओ अमित कुमार, केवटी के बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह व सिंहबाड़ा के बीडीओ महताब अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों को मामला दर्ज कर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने तथा यथासंभव सरकारी सहायता दिलाने का अश्वासन दिया। इस पर करीब सात घंटे के बाद सड़क जाम को हटाया गया। अधिकारियों ने मृतक की विधवा को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये सोमवार को हस्तगत करने का आश्वासन दिया।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…