Home Featured सड़क दुर्घटना में एक की मौत।
January 22, 2023

सड़क दुर्घटना में एक की मौत।

दरभंगा: एनएच-57 पर दिल्ली मोड़ के पास सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर कट के पास रविवार को एक ट्रक की ठोकर से कपड़े की फेरी करने वाले की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के होशियारपुर निवासी जीत राम के पुत्र राही राम  के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके मित्र के हवाले कर दिया।

Advertisement

बताया जाता है राही राम अपने दो सहयोगियों के साथ मिर्जापुर गुरुद्वारे के पास किराए में रहता था। वे लोग ई-रिक्शा से कपड़े की फेरी लगाते थे। रविवार को वे फेरी लगाते-लगाते रानीपुर गांव से एनएच पर चढ़ रहे थे। इसी बीच सकरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। घटना में राही की मौके पर ही मौत हो गई। वहां बैठे अन्य लोगों को मामूली चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने डीएमसीएच ले गई।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…