सड़क दुर्घटना में एक की मौत।
दरभंगा: एनएच-57 पर दिल्ली मोड़ के पास सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर कट के पास रविवार को एक ट्रक की ठोकर से कपड़े की फेरी करने वाले की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के होशियारपुर निवासी जीत राम के पुत्र राही राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके मित्र के हवाले कर दिया।
बताया जाता है राही राम अपने दो सहयोगियों के साथ मिर्जापुर गुरुद्वारे के पास किराए में रहता था। वे लोग ई-रिक्शा से कपड़े की फेरी लगाते थे। रविवार को वे फेरी लगाते-लगाते रानीपुर गांव से एनएच पर चढ़ रहे थे। इसी बीच सकरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। घटना में राही की मौके पर ही मौत हो गई। वहां बैठे अन्य लोगों को मामूली चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने डीएमसीएच ले गई।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…