पान मसाला लदे ट्रक लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन, दो गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा पुलिस ने गत 5 जनवरी को एनएच पर हुए पान मसाला से लदे ट्रक लूटकांड का उदभेदन कर लिया है। ट्रक सहित आधा से ज्यादा सामग्री की बरामदगी भी कर ली गयी है। मामले में दो लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है।
इस संबंध में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दरभंगा के एसएसपी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 5 जनवरी को सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत रानीपुर पेट्रोल पंप के निकट लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पर शिकायतकर्ता ने 8 जनवरी को इसकी शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत दर्ज होने के बाद एक टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। साथ ही टेक्निकल सेल की मदद ली गयी।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को मुफ़्फ़रपुर से गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी केलिए भी छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान उत्तरप्रदेश के मेरठ के रहने वाले ताहिर अली एवं मुजफ्फरपुर के अहियापुर निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है।
एसएसपी ने कहा कि इस कांड के उदभेदन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …