भाजपा जिला उपाध्यक्ष के चलती बाइक पर कूदा बंदर, पत्नी सहित गंभीर रूप से हुए घायल।
दरभंगा: दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थानाक्षेत्र के भराठी के निकट सोमवार को चलती बाइक पर पेड़ से बंदर ने छलांग लगा दी। बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक चला रहे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा निवासी विजय कुमार चौधरी एवं उनकी पत्नी रंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हेलमेट रहने के कारण बाइक सवार की जान बच गई। सड़क पर गिर कर लहूलुहान हुए दंपती को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया।
एमओआईसी डॉ प्रेमचंद की देखरेख में दोनों का उपचार किया गया। उसके बाद दोनों को दरभंगा भेजा गया है। बताया जाता है कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाइक से दरभंगा से अपने घर रामपुरा आ रहे थे। इसी बीच जैसे ही यह हाईवे पर भराठी के निकट पहुंचे सड़क पर बंदरों का झुंड बैठा मिला। जैसे ही उन्होंने किनारे से बाइक निकालने का प्रयास किया वैसे ही पेड़ पर बैठे एक बंदर ने बाइक पर छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर जाले विधायक जीवेश कुमार ने मोबाइल पर बात कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष का हाल जाना। साथ ही डॉक्टरों को उचित उपचार करने का निर्देश दिया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …