पारिवारिक कलह में मजदूर ने फंदे से लटक कर दी जान।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारा मोहनपुर गंगवाड़ा में बन रहे सदर अस्पताल में काम कर रहे मजदूर ने छत में लगे लोहा के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान कटिहार जिला के रहने वाले संतोष राय के रूप में हुई है। घटना का जानकारी तब हुई जब काम कर रहे अन्य मजदूर किसी काम से उस घटनास्थल बाले रूम में पहुंचे थे, वहां फंदा से उसे झुलता देख अन्य लोगों को हल्ला कर बुलाया। इसे देख लोगों ने सदर थाना की पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिथिला के प्रसिद्ध पान और माखन से किया जाएगा अतिथि सत्कार : सांसद।
दरभंगा : 28 व 29 जनवरी को आहूत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। मिथिल…