राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट निर्वाची पदाधिकारी एवं बीएलओ को किया गया सम्मानित।
दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा एवं राजनैतिक दलों की ओर से एनसीपी के जिलाध्यक्ष शलेन्द्र मोहन झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और विश्व में इसकी अलग पहचान है। हमारे यहाँ प्रत्येक मतदाता को समान अधिकार प्राप्त है। हम प्रत्यक्ष रूप से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं, जिसमें एक मत भी बहुमूल्य होता है। राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर या स्थानीय स्तर के चुनाव में प्रत्येक मत का बराबर महत्व है। हम स्वयं अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं, इससे बड़ी ताकत हमारी नहीं हो सकती, इसलिए भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम में प्रस्तुत गीत ‘‘मैं भारत हूँ’’ का विषय वस्तु बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम संकल्प लें कि अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए सदैव सजग एवं सचेत रहेंगे तथा अपने आसपास के मतदाताओं को भी सजग करेंगे।
उन्होंने वर्ष 2022 को दरभंगा के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस वर्ष जिले में निर्वाचन के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण एवं उत्कृष्ट कार्य किये गए, जिसके लिए आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी महोदय को बेस्ट डीईओ (उत्कृष्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी) का पुरस्कार राज्य स्तर पर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के क्षेत्र में बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक सभी स्तर पर जो कार्य किये जाने थे वे हुए। यह निश्चित रूप से हमारी बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए हमें गर्व महसुस करना चाहिए
और इससे जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहिए कि जिस सजगता से वे अपने काम में जुड़े हुए हैं, आगे भी उसी तरह जुड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार करवाने की सतत सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने नये मतदाताओं से अपील की वे जैसे ही 18 वर्ष के हो जाएं, अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।
उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट मतदाता की पहचान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कई टुल्स बनाए गए हैं, जिससे डुप्लीकेट मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने में सुविधा हो रही है।
इस अवसर पर 87-जाले के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, 79-गौड़ाबौराम के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बिरौल मो0 युनूस अंसारी, 87-जाले के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जाले दीनबंधु दिवाकर एवं 87-जाले के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सिंहवाड़ा महताब अंसारी, 81-अलीनगर के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अलीनगर रघुवर प्रसाद एवं मास्टर प्रशिक्षक-सह-शिक्षक मनोरंजन प्रसाद गर्ग एववं संतोष कुमार सुमन को प्रशिस्त पत्र प्रदान किया गया।
इसके साथ ही उक्त अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. अमर कुमार मांझी, विरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार मंडल, इन्द्रमोहन सिंह, भोला प्रसाद, दिलीप कुमार, अनिल कुमार मंडल, रंजीत कुमार एवं राम विलास यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
13वाँ राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी शपथ दिलाते हुए कहा गया कि – ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेत हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच)-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर-सह-स्थापना उप समाहर्त्ता राकेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना डॉ. रश्मि वर्मा, आईटी प्रबंधक संजय सहनी के साथ-साथ राजनैतिक दल के एनसीपी. के जिलाध्यक्ष शलेन्द्र मोहन झा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार झा, राजद के महासचिव विष्णु चन्द्र पप्पु, बसपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, बीजेपी के प्रतिनिधि अशोक नायक एवं अन्य उपस्थित थे।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …