बंदर की करतूत देख हैरान हुए लोग।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा शहर में इन दिनों बन्दरों का उत्पाद काफी बढ़ा हुआ है। नए नए मुहल्ले में इनका प्रवेश बढ़ता जा रहा है। पर मंगलवार को जो नजारा लोगों को दिखा, उसे देख सभी आश्चर्यचकित रह गए।
दरअसल लहेरियासराय के लक्ष्मीपुर में एक अपार्टमेंट के निकट खड़े ऑटो में एक बंदर घुस गया। ऑटो के बीच वाले सीट पर एक बीमार बुजुर्ग लेटे हुए थे। बताया जाता है कि परिजन उन्हें इलाज केलिए ले जा रहे थे। बंदर उस बुजुर्ग के शरीर पर आराम से बैठ गया। उसने पहले झोले से बिस्किट का पैकेट निकालकर उसे फाड़कर आराम से खाया। फिर बुजुर्ग का पैर पकड़ उनसे लिपट कर सो गया।

लोगों द्वारा शोर मचाने पर उसने झोले के अन्य सामानों की चेकिंग शुरू की। उसमें रखे बैंक पासबुक को निकालकर जब फाड़ने की कोशिश की तो वहां खड़े व्यक्ति ने हिम्मत कर बन्दर से झोला छीन लिया। इसके बाद बन्दर ऑटो से निकलकर भाग गया।
इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद बच्चे बूढ़े सभी देखते रहे।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…