राशि गबन के मामले में डीएम ने पंचायत सचिव को किया निलंबित।
दरभंगा: अलीनगर प्रखंड की मोतीपुर पंचायत के पंचायत सचिव शिवजी मोची को सरकारी गबन मामले में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में शिवजी मोची का मुख्यालय केवटी निर्धारित कर दिया है। साथ ही मोची को 3 दिनों के अंदर सभी पंचायतों का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है। शिवजी मोची को सरकारी योजना की राशि की निकासी बिना योजना के ही कर लेने का आरोप लगा था। जांच में आरोप सही साबित होने पर डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार को पंचायत सचिव को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में मोची का मुख्यालय केवटी निर्धारित किया गया है। निलंबन आदेश के साथ ही 3 दिनों के अंदर सभी पंचायतों का प्रभार सौंपने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर अलग से कार्रवाई करने की बात कही गई है।

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…