Home Featured निगरानी विभाग ने घूस लेते हुए रंगे हाथ मुखिया पुत्र को किया गिरफ्तार।
January 31, 2023

निगरानी विभाग ने घूस लेते हुए रंगे हाथ मुखिया पुत्र को किया गिरफ्तार।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान प्रखंड की बेर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के बेटे राहुल कुमार पासवान को मंगलवार दोपहर निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पंचायत सरकार भवन से की गयी। वह नल-जल योजना में भुगतान के नाम पर रिश्वत ले रहा था।

Advertisement

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पटना से आयी निगरानी की टीम मुखिया पुत्र को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। निगरानी के डीएसपी विमलेन्दु गुलशन ने बताया कि बेर पंचायत के वार्ड एक के सचिव योगेन्द्र नारायण चौधरी ने नल-जल योजना की राशि की निकासी के लिए निगरानी विभाग से शिकायत की थी। निगरानी की टीम सादे लिबास में बेर पंचायत पहुंची। टीम वहां पिछले 24 घंटे से मुखिया पुत्र की निगरानी कर रही थी। मंगलवार को जैसे ही उसने वार्ड सचिव योगेन्द्र नारायण चौधरी से रिश्वत की रकम ली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी विमलेन्दु गुलशन कर रहे थे। टीम में डीएसपी विमलेन्दु गुलशन के अलावा तीन इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, मुरारी प्रसाद व अविनाश कुमार झा, दो एसआई राजीव कुमार व ऋषि कुमार, सिपाही रणधीर सिंह और मनोरमा सिंह शामिल थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …