बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही आशा कर्मी से बदमाशों ने छीने चालीस हजार रूपए।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क स्थित पीएनबी से गुरुवार को 40 हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रही आशा कर्मी से बदमाशों ने रुपये छीन लिये। घटना दिन के करीब 11बजे की है।

पीड़िता आशा कर्मी पोखराम ददोखर निवासी स्व. देवचंद्र चौधरी की पत्नी विमल देवी ने बताया कि वह दिन के करीब 11 बजे पीएनबी में रुपये की निकासी करने पहुंची थी। उन्होंने बैंक में पूर्व से बैठे एक युवक से पर्ची भराकर 40 हजार रुपये की निकासी की। इसके बाद गांव जाने के लिए बैंक से बाहर निकली। इसी दौरान आलू गद्दी के पास बैंक में पर्ची भरने वाला युवक व एक अन्य बदमाश झोले में रखे रुपये और पासबुक छीनकर डुमरी की ओर भाग गये। घटना की जांच कर रहे पुअनि बृजबिहारी राय ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज से दोनों बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है। शीघ्र ही दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …