जलजमाव से निपटने की तैयारी में जुटे नगर आयुक्त, कई वार्डों का किया निरीक्षण।
दरभंगा: शहर में बारिश के दिनों में होने वाले जलजमाव से निपटने की तैयारी तेज हो गयी है। इसे लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त कुमार गौरव ने निगम क्षेत्र के कई वार्डों का निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर निगम के अभियंता सऊद आलम को कई आवश्यक निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने शहर के वार्ड – 29, 30, 31, 32, 33, 37, 38, 39 आदि के निरीक्षण के साथ बल्लोपुर स्थित स्विस गेट का भी निरक्षण किया। नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण में वार्ड पार्षद सद सशक्त स्थायी समिति के सदस्य नफीसुल हक रिंकू व कई अन्य कर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे। नगर आयुक्त ने वार्ड नं-31 स्थित नयाटोला का भी निरक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने उक्त स्लम एरिया व महादलित टोला के काफी पिछड़े होने के कारण जल्द से जल्द यहां सड़क, नाला व पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र के कई इलाकों का निरीक्षण किया गया। बारिश के समय जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने, हर घर नल का जल के साथ सड़कों के निर्माण की पहल की जा रही है।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …