Home Featured पुलिस पर पथराव मामले में छह गिरफ्तार, 250 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
February 16, 2023

पुलिस पर पथराव मामले में छह गिरफ्तार, 250 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बेनीपुर- बिरौल मुख्य पथ पर मलिया चौक के समीप 15 फरवरी की सुबह सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने के बाद दिन में लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रखा। बाद में जब शाम में बहेड़ा थाना पुलिस क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक को लाने गई तो स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसको लेकर बहेड़ा थाना में सड़क जाम करने तथा पुलिस पर पथराव करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईऔर छह लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया गया। अलीनगर अंचल के प्रभारी अंचलाधिकारी अजय कुमार राठौर के आवेदन पर आधा दर्जन नामजद तथा 250 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाया है।पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 15 फरवरी की शाम 6 बजे शव को लेकर के एक भीड़ ने सड़क बेनीपुर-बिरौल को जाम कर दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को आग लगाने का प्रयास किया।

Advertisement

इसके अलावा सड़क जाम में फंसे वाहन को क्षतिग्रस्त करने तथा जाम में फंसे लोगों के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने उपद्रवियों को समझाने-बुझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। उल्टे पुलिस पर पथराव करने लगे। पथराव में दंगा बल के जवान विजय कुमार, राहुल कुमार, संतु कुमार, मनीष कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष लवली कुमारी सहित नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया। बहेड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष लभली कुमारी ने बताया कि नामजद अभियुक्त हीरा सहनी,धनेश्वर सहनी, भोला सहनी, महेंद्र सहनी, राज कुमार सहनी, एवं प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ डॉ कुमार सुमित ने बताया कि पुलिस पर पथराव कर घायल करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी कार्य में तेजी लाने का आदेश प्रभारी थानाध्यक्ष बहेड़ा को दिया गया है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…