सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास।
दरभंगा: गांव-गांव को पक्की सड़क से जोड़ना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। ये बातें सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर ने कहीं। उन्हाेंने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अतिमहत्वपूर्ण घोरघट्टा – फतेहपुर सड़क के निर्माण की आधारशिला रखी। शिलान्यास के बाद कमालपुर ब्रह्मोत्तर महादेव मंदिर के नजदीक आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हो रहा है। मोदी सरकार ग्रामीण इलाकों में बेहतर सड़क और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिर्फ दरभंगा में 293 करोड़ की लागत से 325 किमी सड़क का निर्माण होगा, और पूरे बिहार में 6100 किमी से अधिक सड़क का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में 50 से अधिक पुल निर्माण को स्वीकृति दी गई है। जल्द ही सबका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। केन्द्र सरकार का पूरा फोकस सिर्फ विकास पर है। जीवछ सहनी, धर्मशीला गुप्ता, ज्योति कृष्ण झा, अशोक अमर, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण भगवान झा, बैजनाथ झा बैजूजी,शिव शंकर सिंह,इन्द्र कान्त ठाकुर, मुखिया नागेश्वर पासवान, अश्विनी यादव परशुराम गुप्ता, प्रेम शंकर झा आदि मौजूद थे।

नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना …