Home Featured 14 साल के युवक की गला रेत कर हत्या।
February 24, 2023

14 साल के युवक की गला रेत कर हत्या।

दरभंगा: जिले के बहेड़ी थानाक्षेत्र में एक चौदह साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान जोरजा गांव निवासी किशुन कुमार यादव के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है।

शव को देखकर साफ तौर पर पर पता चल रहा है कि बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। घटना दरभंगा जिले के जोरजा गांव की है। सचिन की मौत की खबर के बाद आक्रोशित लोगों ने जोरजा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

घटना की सूचना के बाद बहेड़ी थाने की पुलिस खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। फिलहाल बच्चे की हत्या के पीछे ना तो कोई कारण साफ है और ना ही इस घटना को अंजाम देने वाले की पहचान हुई है।

Advertisement

हत्या के कारण और हत्या करने वाले अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जा रही है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…