Home Featured मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने का करेंगे प्रयास: मंत्री।
February 28, 2023

मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने का करेंगे प्रयास: मंत्री।

दरभंगा: मंगलवार को दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र के 22वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। वे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दरभंगा में एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने के संबंध में राज्य सरकार को विचार करना चाहिए।

Advertisement

मौके पर मखाना अनुसंधान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि इस संस्थान को अगर राष्ट्रीय दर्जा मिल जाता है तो इससे मिथिला के किसानों और व्यवसायियों को काफी फायदा होगा। आईसीएआर रिसर्च कॉम्प्लेक्स, पटना के निदेशक डॉ. अनूप दास एवं मखाना अनुसंधान केंद्र के प्रमुख व कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मनोज कुमार ने पाग, चादर एवं मिथिला पेंटिंग से अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर कई मांग रखी। उन्होंने मखाना अनुसंधान केंद्र को ‘राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, मखाना’ के रूप में पुनर्स्थापन, मखाना को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मखाना मंडी की व्यवस्था करने, अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मचारियों की संख्या में यथोचित वृद्धि, वैज्ञानिक उपकरणों एवं शोध के लिए जरूरी भौतिक संरचनाओं (प्रयोगशालाओं) का विकास करने, केंद्र में बाउंड्री वाल का निर्माण, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, कार्यालय वाहन आदि मुहैया कराने सहित कई मांग रखी।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र झा, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, अभयानंद झा, ज्योति कृष्ण झा लवली, बालेंदु झा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मणिकांत मिश्र, भाजपा नेता अश्विनी यादव, तनवीर हसन, पिंटू झा, मुनींद्र यादव, मनोज यादव, विकास चौधरी, जय मिश्रा, सुनील चौधरी आदि थे।

Share

Check Also

फायरमैन बना सुपरमैन: जान पर खेलकर बचाई बर्निंग अपार्टमेंट में फंसे लोगों की जान।

देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा में आग लगने की एक घटना वीभत्स हादसा में बदल सकता था, यदि अग…