108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के निमित्त भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन।
दरभंगा: अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के निमित्त भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन बुधवार को किया गया। कलश शोभायात्रा में 1100 कन्याओं ने कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। संध्या बेला में शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए संतों की टोली ने संगीत एवं प्रवचन किया। दो से पांच मार्च तक प्रात कालीन बेला में सुबह नौ बजे से यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और संध्या बेला में शाम छह से नौ बजे तक संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। यज्ञ के दौरान युग साहित्य का विशाल पुस्तक मेला भी लगाया गया है।
कलश यात्रा के कार्यक्रम में दरभंगा प्रमंडल के विभिन्न जिलों से आए हुए परिजन, सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, गायत्री परिवार के जिला संयोजक राम पुकार यादव, संतोष झा, बीणा मिश्रा, विलट सिंह, बैजनाथ पूर्वे, हनुमान शरण, दुर्गा प्रधान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यज्ञ के सारे कार्यक्रमों का आयोजन कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल ग्राउंड में किया जायेगा।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…