Home Featured बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने उड़ाए 76 हजार रुपए।
4 weeks ago

बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने उड़ाए 76 हजार रुपए।

दरभंगा: ग्रामीण क्षेत्रों में झपट्टामार गिरोह तथा बाइक की डिक्की तोड़ कर कैश लेकर भागने का मामला बढ़ने से आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। ताजा मामला बैंक आफ इंडिया की लगमा शाखा से जुड़ा है। बताया जाता है कि शंकरपुर

रसियारी गांव निवासी गोविंद कुमार कामति 1 मार्च की दोपहर अपने खाते से रुपये की निकासी करने लगमा बैंक गये थे। बैंक से 76 हजार रुपए की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर बगल की दुकान से चप्पल खरीदने लगे। चप्पल खरीदने के बाद जब बाइक के पास पहुंचे तो डिक्की खुला देख उनके होश उड़ गए। डिक्की से कैश सहित जरूरी कागजात गायब थे।

Advertisement

श्री कामति ने बताया कि एक युवक नीले रंग की अपाचे बाइक स्टार्ट करके खड़ा था तथा दूसरा युवक जो रुमाल से चेहरे को ढ़के हुए था डिक्की से कैश लेकर अपाचे पर बैठ कर महथवार गांव की ओर भाग गया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

Share

Check Also

जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।

दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियो…