बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने उड़ाए 76 हजार रुपए।
दरभंगा: ग्रामीण क्षेत्रों में झपट्टामार गिरोह तथा बाइक की डिक्की तोड़ कर कैश लेकर भागने का मामला बढ़ने से आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। ताजा मामला बैंक आफ इंडिया की लगमा शाखा से जुड़ा है। बताया जाता है कि शंकरपुर
रसियारी गांव निवासी गोविंद कुमार कामति 1 मार्च की दोपहर अपने खाते से रुपये की निकासी करने लगमा बैंक गये थे। बैंक से 76 हजार रुपए की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर बगल की दुकान से चप्पल खरीदने लगे। चप्पल खरीदने के बाद जब बाइक के पास पहुंचे तो डिक्की खुला देख उनके होश उड़ गए। डिक्की से कैश सहित जरूरी कागजात गायब थे।
श्री कामति ने बताया कि एक युवक नीले रंग की अपाचे बाइक स्टार्ट करके खड़ा था तथा दूसरा युवक जो रुमाल से चेहरे को ढ़के हुए था डिक्की से कैश लेकर अपाचे पर बैठ कर महथवार गांव की ओर भाग गया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…