Home Featured बहेड़ी बाजार में वाणिज्य कर का छापा। 
March 11, 2023

बहेड़ी बाजार में वाणिज्य कर का छापा। 

दरभंगा: राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य-कर आयुक्त-सह-सचिव, बिहार, पटना के निदेशानुसार शनिवार को बहेड़ी बाजार अवस्थित मे0 कृष्णा ट्रेडिंग एजेंसी में छापमारी की गयी।

उन्होंने कहा कि उक्त व्यवसायी सिमेन्ट, पुट्टी आदि के क्रय-बिक्रय हेतु निबंधित है। साथ ही व्यवसायीं द्वारा बिना माल खरीद के ही बिक्री प्रदर्शित कर रहे थे तथा इनके द्वारा आदिनांक कोई भी माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत भुगतान नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच में बड़े पैमाने पर चोरी का मामला पाया गया।

Advertisement

राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल, दरभंगा  देवानन्द शर्मा ने बताया कि व्यवसायीं बिल ट्रेडिंग में संभवतः लिप्त है एवं केवल आईटीसी का हेरा-फेरी कर रहे है। इसपर विभाग की कई महीनों से नजर थी।

उक्त छापेमारी दल में संजय कुमार, राज्य-कर सहायक आयुक्त, कुशेश्वर राउत, राज्य कर सहायक आयुक्त, दरभंगा अंचल एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल में पदस्थापित सरीता कुमारी, राज्य कर सहायक आयुक्त शामिल थे।

उन्होंने कहा कि व्यवसायी को सुनवाई हेतु 02 दिनों का समय दिया गया है। साथ ही जाँचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…